WhatsApp को मिला धांसू अपडेट, नए फीचर्स के साथ अनोखे लुक व डिजाइन से हुआ लैस
पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कई शानदार फीचर्स से लैस है। इन फीचर्स के दम पर यह ऐप इंडिया के साथ ही पूरे विश्व में काफी फेमस है। वहीं, फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स व अपडेट पेश करता रहता है। वहीं, अब कंपनी ने एंडरॉयड यूजर्स के व्हाट्सएप में कुछ फीचर्स के डिजाइन व लुक में बदलाव किया है। कंपनी द्वारा उम्मीद की जा रही है कि यह बदलाव यूजर्स को जरूर पसंद आएंगे। कंपनी ने नए अपडेट को रोलआउट कर दिया है और जल्द ही ये सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
जैसा कि हमने आपको बताया कि कंपनी ने नए अपडेट को रोलआउट कर दिया है और जल्द ही ये सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। अभी कुछ यूजर्स को यह अपडेट मिल गया है। हमने भी अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर यह बदलाव नोटिस किए हैं। इसे भी पढ़ें: 4 फोन में चलेगा एक ही Whatsapp, कुछ ऐसा होगा ये कमाल का फीचर
नए अपडेट में आपको सर्च शॉटकर्ट के अलावा Gallery, Audio, Video और link आदि फीचर्स भी नजर आएंगे। इसके अलावा ऐप में Room बटन की जगह कैमरा शॉर्टकट को देखा जा सकता है। वापस आए कैमरा आइकन की बात करें तो कुछ दिन पहले कंपनी ने इसे रूम्स के शॉर्टकट के साथ रिप्लेस कर दिया था। रूम्स कंपनी का विडियो कॉन्प्रेंसिंग प्लैटफॉर्म है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था। इसे भी पढ़ें: WhatsApp और Zoom App, जानें दोनों में कितना है फर्क और कितनी है समानता
बता दें कि कुछ समय पहले ही में Facebook अधिकृत WhatsApp एक नया अपडेट जारी किया था, जिसमें व्हाट्सएप यूजर्स साथ 8 लोगों से लाईव वीडियो चैट कर सकते हैं। इसके साथ ही वॉयस कॉलिंग में भी 8 लोगों को जोड़ा जा सकेगा। आपको बता दें कि अभी तक WhatsApp पर ग्रुप कॉलिंग में ज्यादा से ज्यादा 4 लोग ही जुड़ सकते थे, लेकिन अब एक बार में 8 लोगों से बात की जा सकती है।